ग्राम पंचायत सुकहर में बन रहे शासकीय हाई स्कूल भवन में हुआ भारी घोटाला
सिंगरौली। विकासखंड चितरंगी के ग्राम पंचायत सुकहर में बन रही नवीन शासकीय हाई स्कूल के निर्माण में भारी घोटाले की शिकायत मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुकहर में आरईएस शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सुकहर में शासकीय हाई स्कूल बनाने की स्वीकृति दी गई थी। स्कूल को तैयार करने का काम ठेकेदार संतोष शाहू के द्वारा कराया जा रहा था लेकिन ठेकेदार द्वारा कुछ ही कार्य को करवाकर बाकी कार्य को अधूरा में ही छोड़कर ठेकेदार आई हुई कार्य कि राशि लेकर फरार हो गया। स्कूल बनाने का कार्य लगभग 5, 6वर्षो से चल रहा है लेकिन अभी तक सिर्फ दीवार ही खड़ी हो पाई है।
इस लापरवाही के कारण स्कूल कार्य हेतु उपयोग में रखी गई सामग्री जैसे मिक्चर ट्रैक्टर पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं और खिड़की दरवाजों में भी जंग लग चुके हैं तथा अधिक बरसात होने तथा मिट्टी का कटाव होने के कारण स्कूल गिरने कि कगार पर है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार सीएम हेल्पलाइन 181 में भी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और इसकी शिकायत आरईएस शिक्षा विभाग में भी कि गई है लेकिन आरईएस शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बनवाने का सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। आरईएस शिक्षा विभाग से शासकीय हाई स्कूल सुकहर के प्राचार्य तथा ग्रामीण लोगों की मांग है कि स्कूल का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाय।