अदाणी ग्रुप की कंपनी ने किया बड़ा एलान, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) जानकारी दी है कि कंपनी ने नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी एट लिमिटेड (AGE68L) के गठन की घोषणा की है.
अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) जानकारी दी है कि कंपनी ने नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी एट लिमिटेड (AGE68L) के गठन की घोषणा की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. AGEL द्वारा एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी एट लिमिटेड (AGE68L) भारत में इनकॉर्पोरेटेड है. अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी एट लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी में काम करेगी.
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा ”कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी अदानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड ने 28 दिसंबर, 2024 को अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी एट लिमिटेड (AGE68L) नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी को शामिल किया है.
कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि AGE68L का मुख्य उद्देश्य विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी या एनर्जी के अन्य रिन्यूएबल सोर्सेज का उपयोग करके किसी भी प्रकार की पावर या एलेक्ट्रिकल एनर्जी का उत्पादन, डेवलपमेंट, ट्रांसफॉर्म, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिट, सेल और सप्लाई करना है. फाइलिंग में कहा गया है कि AGE68L की ऑथराइज्ड कैपिटल और पेडअप कैपिटल 1,00,000 रुपये रखी गई है.
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडिरी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड के पास AGE68L की 100 फीसदी शेयर पूंजी है. फाइलिंग के अनुसार, AGE68L भारत में इनकॉर्पोरेटेड है और अहमदाबाद में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रजिस्टर्ड है और अभी तक इसका बिजनेस ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1,052.25 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 32.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.