सीधी

प्रोफेसर मामले में छात्र संगठन हुए आमने-सामने।

एन‌एसयूआई ने दर्ज कराया विरोध

सीधी। विगत दिवस 12 जनवरी को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में संचालित कार्यक्रम युवा दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहें कार्यक्रम में लगभग 11:30 बजे छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवा सिंह परिहार द्वारा कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने एवं प्रभारी प्रोफेसर साहू से अभद्रता करते हुए शब्दों का प्रयोग किया गया। जिसके विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला इकाई द्वारा स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के परिसर में जमकर हंगामा किया गया तथा विरोध दर्ज कराया गया। उक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सौरव सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय परिसर पूरी तरीके से राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है, जहां सत्ताधारी दल के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए भीड़ की ख्वाहिश में छात्रों को जबरन पकड़ पकड़ कर कार्यक्रम स्थल पर चलने को बाध्य करते हैं। जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर तो पड़ता है, साथ ही कार्यक्रमों में छात्रों की उपस्थिति सिर्फ भीड़ दर्ज करने के लिए की जाती है जबकि छात्र हितों की बात कही नहीं की जाती। उक्त घटना का उल्लेख करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एनसीसी कैडेट के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश उच्च बटालियन से आया था। जिसमें एनसीसी कैडेट्स अपना कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर साहू के मार्गदर्शन में कर रहे थे। जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी शिवा सिंह परिहार सत्ता के नशे में चूर होकर पहुंचे तथा पैर से दरवाजे को ठोकर मारते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए नौकरी खा लेने की धमकी देने लगे। जिससे प्रोफेसर साहू काफी आहत है। एक वायरल ऑडियो में शिवा परिहार द्वारा स्पष्ट शब्दों में यह कहा जा रहा है कि प्राचार्य द्वारा जब कहलवाया गया था तो छात्रों को कार्यक्रम के लिए क्यों नहीं भेजा?? जिससे स्पष्ट जाहिर होता है कि ऐसी कृत्यों को शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है, जिससे छात्र संगठन के पदाधिकारी के इतने हौसले बुलंद हो गए की प्रोफेसर की नौकरी का लेने जैसी धमकी सरेआम दे रहे हैं। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह द्वारा सरकारों से बात करते हुए कहा गया कि एक हफ्ते का समय प्रशासन को दिया जाता है कि संबंधित व्यक्ति द्वारा आदरणीय प्रोफेसर साहू से सबके सामने माफी मांगे तथा प्रशासन उक्त संगठन के खिलाफ कार्यवाही करें अन्यथा आगामी सोमवार 20 जनवरी 2025 को कॉलेज में तालाबंदी कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button