Uncategorized

जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल शहर के नेतृत्व में ब्लाक सासन में नारी सम्मान योजना का फार्म भरा गया l

सिंगरौली – नारी सम्मान योजना का फार्म भरने के क्रम में 06 जून 2023 को शहर अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह चंदेल जी के उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष देवपति सिंह बैंस के अगुआई एवं ब्लाक प्रभारी के डी सिंह के सहयोग से मंडल सेक्टर के पदाधिकारियों बी एल ए एवं कार्यकर्ताओ द्वारा रोजाना की तरह विधनसभा 80,सिंगरौली के सासन ब्लाक के बरहपान, मुड़वानिया एवं ऊर्ति में 05 पोलिंगो पर समृद्ध नारी सशक्त नारी) नारी सम्मान योजना का 300 फार्म शहर अध्यक्ष के हस्ताक्षर से एवं पूरे विधानसभा में आज कुल 1500 फार्म भरा गया फार्म भरते समय श्री अरविंद सिंह चंदेल द्वारा कांग्रेस के रीति नीति से अवगत कराते हुए कांग्रेस के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया बताया गया की आज तक जो भी योजनाएं चल रही है वे सारे कांग्रेस सरकार की योजनाएं है जिसे कई योजनाओं में नाम परिवर्तन कर या कटौती कर भ्रष्ट भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर अपना श्रेय लेने में लगी हुई है और जितने वादे भाजपा सरकार के भ्रष्ट नेताओ द्वारा किया गया आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ बल्कि उल्टा जनविरोधी नीतियां लाकर जनता को परेशान करने एवं ठगने का कार्य कर रहे है अतः ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है आए हम सभी मिलकर स्वच्छ सिंगरौली भ्रष्टाचार , प्रदूषण से मुक्त सिंगरौली समृद्ध एवं खुशहाल सिंगरौली के लिए जन हितैसी साफ सुथरी कांग्रेस की सरकार लाने में सहयोग करें आपका एक छोटा सा निर्णय एवं आपका एक वोट विकास के नीव का पत्थर साबित हो सकता है उक्त अवसर पर बरहपान में रामानुग्रह बैस, विजय दुबे, शुक्ला प्रसाद बैस, मुडवनिया में रामसहाय गुर्जर, उर्ती में आत्माराम जायसवाल उपाध्यक्ष एवं मंडलम प्रभारी, मनीष जायसवाल बीएलए, ब्लाक मंडल सेक्टर बूथ लेवल के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित सैकड़ों माता बहनों ग्रामवासियों की उपस्थिति सराहनीय रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button