Uncategorized

अंधे कत्ल का 48 घन्टे मे पर्दाफास, 03 आरोपी गिरफ्तार, रक्त रंजित बलुआ बरामद

सिंगरौली-दिनांक 03.07.2023 को रात्रि करीब 11.00 बजे थाना बरगवॉ में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाघाडीह मे चंदेल वाउन्ड्री से थोडी दूर पर बाबा बैश्य निवासी बाघाडीह की हत्या हो गई है, लाश पड़ी हुई है।
उक्त सूचना को पुलिस के द्वारा गंभीरता से लेते हुये हमराह पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल सुरक्षित कराया जाकर मृतक रुद्र प्रसाद उर्फ बाबा वैश्य पिता रामदुलारे वैश्य उम्र. 50 वर्ष निवासी बाघाडीह के शव का निरीक्षण कर पंचायतनामा कार्यवाही की गई।

मृतक के शव से करीबन 100 मीटर की दूरी पर मृतक की लाल रंग की मोटर सायकल उसके घर की ओर जाने वाले पगडंडी रास्ते पर पेड़ों के पास पड़ी मिली, जिसका भी पंचनामा तैयार किया गया, घटना स्थल के निरीक्षण पर मोटर सायकल से शव तक खून की कुछ बूदे गिरी मिली, जिससे यह जाहिर हुआ कि प्रथम वार चलते बाईक पर किया गया है, उसके बाद मृतक जान बचाने के लिये वहीं थोडी दूर पर स्थित जनकधारी रावत के घर तरफ बचाओ-बचाओ हल्ला गोहार करते हुए भागा था, जिसका पीछा करते हुए आरोपीगणों द्वारा धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया, जो अन्ततः जमीन पर गिर कर दम तोड़ दिया। हल्ला गोहार सुनकर तिलकधारी रावत व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तो मृतक बेहोशी हालत मे गिरा पड़ा था, जो उनके देखते ही देखते खतम हो गया। पंचनामा कार्यवाही के दौरान पाया गया कि मृतक के गर्दन, सीने, हाथ, सिर आदि पर 7-8 गहरे कटे हुए घाव है। शव का दिनांक 04.07.2023 को पी.एम. कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा हत्या का शीघ्र खुलासा एवं आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के दिर्नेश दिये गये। निर्देशन में थाना प्रभारी आर.पी. सिंह के द्वारा रात मे एक टीम गठित कर घटना के परिस्थितियों के अनुसार आरोपियों की पता सुराग रसी हेतु लगा दी गई।

दिनांक 05.07.2023 को दौरान पूछताछ यह जानकारी मिली कि बाघाडीह निवासी गुलाबचन्द्र सोनी का दामाद अशोक कुमार उर्फ राजेश सोनी जो कि शादी के बाद से अधिकांश समय बाघाडीह मे घर जमाई के रूप मे रहता है तथा झोला छाप डॉक्टर भी है एवं वर्तमान मे ग्राम जुडवार मे किराया का कमरा ले कर क्लिनिक खोल लिया है। जो अपने दो साथियों के साथ दिनांक घटना के शाम को ग्राम बाघाडीह तरफ देखा गया है तथा रात्रि करीबन 09.30 बजे घटना स्थल के पास भी देखा गया है। जो अपराधिक रिकार्ड का व्यक्ति है एवं गतिविधियॉ संदिग्ध है।

दिनांक 05.07.2023 को ग्राम जुडवार मे पतारसी के दौरान सूचना मिली कि अशोक कुमार उर्फ राजेश सोनी की गहरी दोस्ती अम्बिका प्रसाद यादव एवं राजेश यादव से है, जो दोनो लडके भी दिनांक घटना को शाम को अम्बिका यादव की अपाची गाडी से बरगवॉ तरफ अपने दोस्त अशोक कुमार सोनी से मिलने गये थे, जो आधी रात के बाद वापस घर लौटे है। उक्त सूचना के आधार पर दिनांक 05.07.2023 को संदेहियों की पतारसी तेज कर दी गई तथा उनके पीछे एक सशक्त पुलिस टीम लगा दी गई। जो घटना के बाद से ही लगातार लुकछिप रहे थे तथा अशोक कुमार सोनी उसी गॉव का होते हुए भी ना तो घटना स्थल पर गया एव ंना ही दाह संस्कार मे शामिल हुआ था। जो लगातार खोजबीन के दौरान दिनांक 06.07.2023 के अशोक कुमार उर्फ राजेश सोनी बैद्य तिराहा तरफ दस्तयाब हुआ, जिनकी निशादेही/सूचना के आधार पर उसके दोनो दोस्त अम्बिका यादव एवं राजेश यादव निवासी जुडवार को अपाची बाईक सहित गोरबी कोलयार्ड तरफ से पकड़कर तीनों संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई।

प्रकरण में मुख्य आरोपी अशोक कुमार उर्फ राजेश सोनी हाल मुकाम बाघाडीह ने बताया कि एक दुसरी पत्नी भी रख लिया है। जिसे बरगवॉ मे अलग कमरा लेकर रखा है, तभी से ब्याहता पत्नी से कुछ ज्यादा मनमुटाव होने एवं बाबा बैस द्वारा उसकी मदद करने के कारण उसके चरित्र को लेकर संदेह होने पर बाबा बैस की हत्या करने हेतु अपने दोस्तो अम्बिका यादव, राजेश यादव के साथ मिलकर योजना बना डाली। योजना अनुसार दिनांक 03.07.2023 को स्वतः ग्राम बाघाडीह मे दिनभर रह कर बाबा बैस की दिनभर की गतिविधियों का जायजा लेकर वापस शाम को अपने किराये के मकान बरैनिया (बरगवॉ) आ गया। और यही पर अपने दोस्तो को बुलाया फिर बरैनिया वाले घर से एक बलुआ, प्लास्टिक की बोरी मे छिपा कर रख लिया तथा अम्बिका यादव की अपाची गाडी को स्वतः चलाता हुआ, रात करीबन 09.30 बजे ग्राम बाघाडीह पहुच गया। रास्ते मे घटना स्थल से करीबन 500 मीटर पहले तिलकधारी प्रजापति के घर के सामने जहॉ मृतक की लाल कलर की मोटर सायकल खडी थी, अपने दोस्तो को इसारा कर बताया कि इसी घर मे बाबा बैस अक्सर शाम को बैठकर खाता पीता है। उसी गॉव का होने से, मुख्य आरोपी अशोक कुमार सोनी को बाबा बैस की आदते और सभी गतिविधियॉ मालुम थी, और यह भी मालुम था कि वह किस रास्ते से कब घर आता जाता है। इसी आधार पर बाबा बैस के घर जाने वाले पगडंडी रास्ते पर अशोक कुमार एवं अम्बिका यादव दोनो मोटर सायकल से उतर गये तथा राजेश यादव को मोटर सायकल सहित बरगवॉ तरफ वापस कर दियें और बोले कि जब काम हो जायेगा तो बुलाने पर लेने आ जाना। रात करीबन 10.00 बजे बाबा बैस जब अपने घर तरफ पगडंडी वाले सूनसान रास्ते पर महुआर बगिचा मे अपने बाईक से अकेले पहुचा तो अम्बिका यादव ने उसकी बाईक रोका, बाईक जब धीमी हुई, तभी अशोक सोनी हाथ मे लिये हुए बलुआ से बाबा बैस के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे बाईक सहित बाबा बैस वही पर गिर गया और फिर सम्भल कर उत्तर दिशा बस्ती तरफ बचाओं बचाओं की आवाज करते हुए भागा, किन्तु आरोपीगण पीछा करते हुए कई वार किये, जिससे बाबा बैस 100 गज आगे जाकर गिर गया।

आरोपीगण उसको छोडकर भाग गये। मुख्य आरोपी के कथन मेमोरण्डम के आधार पर उसके कब्जे से रक्त रंजित फरसी (बलुआ) जो वही घटना स्थल के पास छिउलारी मे छिपाया था एवं वही पास मे फेकी गई प्लास्टिक की बोरी भी खोजकर पेश किया, जिसे जप्त किया गया। घटना के वक्त पहने हुए कपडा बरैनिया वाले घर मे छिपाया था, जो बरामद किया गया। एवं अन्य आरोपी अम्बिका यादव से घटना स्थल मे प्रयुक्त बाईक जप्त की गई तथा शेष आरोपियों के वक्त घटना पहने कपडे़ भी जप्त किये गये। आरोपियों के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर दिनांक 06.07.2023 की रात्रि मे गिरफ्तार किया गया है। आज दिनांक 07.07’2023 को माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त गम्भीर वारदात से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी, आरोपियो की तत्परता पूर्वक गिरफ्तारी एवं आला जरब की सरसब्जी के बाद लोगो ने राहत की शास ली है तथा पुलिस के प्रति और विश्वास बढा है। विवेचना के दौरान प्रकरण मे धारा 34,201,120बी भा.द.वि. बढाई गई है।
उक्त कार्यवाही श्री युसूफ कुरैशी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली, जिला सिंगरौली के कुशल मार्ग दर्शन तथा श्री शिवकुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, श्री देवेश पाठक सी.एस.पी., श्री राजीव पाठक एसडीओपी सिंगरौली के निर्देशन मे सफलता पूर्वक सम्पादित की गई।

जप्ती वस्तुए- एक नग रक्त रंजित बलुआ, घटना मे प्रयुक्त अपाची मोटर सायकल क्र. एम.पी. 66 जेड़ ए 6206, तीन नग मोबाईल फोन एवं वक्त घटना पहने हुए आरोपियों के कपडे़।

गिरफ्तार आरोपी-
(1) अशोक कुमार उर्फ राजेश सोनी पिता स्व.रामलखन सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम तगावर थाना व्यौहारी जिला शहडोल, हाल ग्राम बाघाडीह थाना बरगवॉ जिला सिंगरौली
(2) अम्बिका प्रसाद यादव पिता विष्णु प्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष साकिन जुडवार थाना बरगवॉ
(3) राजेश कुमार यादव पिता रामसुभग यादव उम्र 25 वर्ष साकिन जुडवार थाना बरगवॉ जिला सिंगरौली म.प्र.

सराहनीय भूमिका- निरी. आर.पी. सिंह के नेतृत्व मे उप निरी. रामजी त्रिपाठी, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि संजीत सिंह, सउनि अनुज सिंह, प्र.आर. के.डी. कुशवाहा, प्र.आर. अनूप मिश्रा, प्र.आर. अरूणेन्द्र पटेल, प्र.आर. दीपनारायण, आर. विकेश सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button