जिलें के 7 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
सिंगरौली-प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पचौर बैढ़न जिला सिंगरौली ने बताया कि
जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 वीं प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को जिले के तीनो विकास खण्डों के
कुल 7परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड चितरंगी में प्रवेश परीक्षा शासकीय हायर सेकन्ड्री उतकृष्ट विद्यालय एवं कन्या
हायर सेकन्ड्री उतकृष्ट विद्यालय चितरंगी में आयोजित की जायेगी। वही विकास खण्ड देवसर में सीएम राईज हायर
सेकन्ड्री विद्यालय बरगवा एवं कन्या हायर सेकन्ड्री विद्यालय देवसर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य ने
बताया कि विकास खण्ड बैढ़न के तीन विद्यालयों जिन में शासकीय कन्या हायर सेकन्ड्री विद्यालय बैढ़न, शासकीय
उतकृष्ट हायर सेकन्ड्री विद्यालय बैढ़न तथा शासकीय हायर सेकन्ड्री विद्यालय विन्ध्यनगर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन
किया जायेगा। उन्होनें परीक्षार्थियो से अग्रह किया है कि वे परीक्षा दिवस 18 जनवरी को निर्धारित समय प्रातः 11 बजे तक
अपने परीक्षा केन्द्रो में उपस्थित रहे ताकि सुगमता से परीक्षा को सम्पन्न कराया जा सके।