मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 31 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी- उपखण्ड एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-77 नीलेश शर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 31 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होने बताया कि समस्त बीएलओ को बी.एल.ओ. एप्प के माध्यम से फार्म-6 की कार्यवाही नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उन्हें कार्य में सुधार के लिए कई बार निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यप्रगति में आपेक्षित प्रगति न आने से उन्हें समीक्षा बैठक जनपद सभागार सीधी में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाकर बैठक में आहुत किया गया था। किन्तु संबंधित बीएलओ द्वारा कार्यालयीन आदेश की अवहेलना करते हुए न तो अपने कार्य प्रगति में सुधार ला सके और न ही समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए। उक्त रवैया प्रदर्शित करता है कि संबंधित बीएलओ अपने कार्य के प्रति जानबूझ कर लापरवाही बरत रहे हैं और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बाधित किया गया है जिससे विधानसभा की कार्यप्रगति में आपेक्षित प्रगति नहीं लाई जा सकी। उक्त कृत्य उदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने निर्देशित किया है कि दो दिवस के भीतर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-77 सीधी के निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा समयावधि मेंउत्तर प्राप्त न होने की दशा में एकपक्षीय निर्णय लिया जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि बीएलओ सेमरिया श्यामसुंदर शुक्ला, चूल्ही रघुनाथ प्रसाद सोनी, हस्तिनापुर संतोष कुमार पाण्डेय, मधुरी कोठार रामलखन पटेल, झोखरवार दीपा सिंह, बढ़ौरा सुषमा मिश्रा, बढ़ौरा बृजवासी प्रसाद साकेत, करगिल रामेश्वर सिंह चैहान, सोनवर्षा किरण द्विवेदी, बेंदुआ बाबूलाल शर्मा, देवारडाड शिवदास कोल, विसैंधा टोला राघवेन्द्र गौतम, गाडालोलर सिंह मस्तराम विश्वकर्मा, सीधी वार्ड नं. 5 शीलाध्वज सोनी, बेलहा बुद्धिमान साहू, खैरा चन्द्रवली साकेत, झिंगाझर शिवभजन सिंह, पटेहरा सोनतीर बृहस्पति शुक्ला, मझरेटी कोठार आदित्य प्रसाद मिश्रा, झगरहा कृष्णराज सोनी, देवगढ शीवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सजहवा विनोद कुमार प्रजापति, नौढ़िया रावेन्द्र सिंह, झुमरिया अम्बिकेश शुक्ला, कुचवाही संतोष कुमार गुप्ता, अधरी गड़ई प्रियंका सिंह, उडैसा ममता तिवारी, कुचवाही ऊषा गुप्ता, सीधी वार्ड नं. 2 पूनम तिवारी, सीधी वार्ड नं. 3 गीता केवट एवं मधुरी कोठार सुनीता विश्वकर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।