Uncategorized

आदिवासी महिला का कुयें में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

सिंगरौली। बंधौरा चौकी के ग्राम सुहिरा निवसी अतवरिया पनिका उम्र २७ वर्ष पिता जगधारी पनिका की २७ जून को कुयें में लाश मिली। मृतका के पिता जगधारी पनिका ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुये शिकायत दर्ज करायी है। जगधारी पनिका ने बताया कि, मृतिका अतवरिया पनिका उम्र 27 वर्ष पिता जगधारी पनिका जो कि वर्ष 19/6/ 2019 को ग्राम पड़री राजा टोला निवासी महेन्द्र पनिका से शादी हुई शादी के महज 1 महीने बाद ही लड़की ने अपने ससुराल जाने से मना कर दिया और दोनों का मामला तहसील माड़ा में चलने लगा और लड़की ने अपने पति के साथ रहने को मना कर दिया और तलाक की मांग की, दोनों के बीच तलाक हो गया, तलाक होने के बाद लड़की अतवरिया अपने गाव सुहिरा के ही निवासी राय सिंह गोड के साथ रहने लगी और तहसील में राय सिंह ने अतवरिया की सम्पूर्ण खर्च वहन करने का आश्वासन भी दिया जो की पूर्ण रूप से स्टाम्प में लिखित है , दोनों अपना जीवन यापन खुशी पूर्वक व्यतीत कर रहे थे,तभी अचानक इनके जीवन में दल बहादुर पांडेय का प्रवेश हुआ,इनके घर में आना जाना लगा रहता था जिसका गवाह गांव है , फिर अचानक दिनाक 26 जून 2023 को दल बहादुर पांडेय हमारे घर आए और कहने लगे कि तुम्हारी बेटी कई दिनों से भाग गई है कहीं भी उसका पता नहीं चल रहा है। मेरे घर में मेरे चाचा की मृत्यु होने के कारण हम क्रिया क्रम में बिज़ी रहे लेकिन मुझे दल बहादुर पांडेय एवं हीरामणि पांडेय के द्वारा मुझे बंधौरा चौकी ले गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, और देर शाम होने के कारण सुबह 27/6/2023 को सुबह में गाव के जंगल किनारे कुंआ में से शव निकाला और पोस्ट माडम के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जगधारी पनिकाने बताया कि कई बार मेरे और मेरे बच्चो के द्वारा चौकी बंधौरा और माड़ा थाना का चक्कर लगाया गया लेकिन जब हम वहां जाकर कार्यवाही कराने की मांग करते हैं तो मुझे डाट कर भगा दिया जाता है । मेरी कोई सुनवाई आज तक नहीं की गई ,थक हार कर आज मै पुलिस अधीक्षक महोदय के पास आया हूं । आशा है कि मुझे न्याय मिलेगा दोषियों दल बहादुर पांडेय एवं राय सिंह गोड के ऊपर कार्यवाही होगी और मेरी बच्ची को न्याय मिलेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button