Uncategorized

विद्यालयो में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको के विरूद्ध करे कार्यवाही-अरूण परमार

सिंगरौली- कलेक्टर के अध्यक्षता एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में स्कूल प्रवेश छात्रा वास ,एकलव्य एवं कन्या परिसर में प्रवेश की स्थिति के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विद्यालयो में शत प्रतिशत छात्रो का प्रवेश सुनिश्चित किया जाये तथा एक संप्ताह के अंदर पठन पाठन पुस्तको को छात्रो को वितरण किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालय जिनकी छत जर्जर है उन्हे चिन्हित कर तत्काल छात्रो को दूसरे शासकीय भवनो में बैठाने की कार्यवाही करें। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विद्यालयो का निरीक्षण करे यदि बिना सूचना के विद्यालयो में शिक्षक अनुपस्थित मिले तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने निर्देश दिये कि विद्यालयो में पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था रहे इसकी निगरानी करे। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे निर्माणाधीन विद्यालय या जिन विद्यालयो की बाउड्रीवाल निर्माण के कार्य अभी तक पूर्ण नही किये गये उन्होने निर्धारित समय पर पूर्ण कराये। बैठक के दौरान बालिका छात्रावासो की व्यवस्थाओ की जानकारी ली गई एवं निर्देश दिया गया कि छात्रावासो में शासन के मापदण्ड अनुसार समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होने ओलंपियाड 2023 एवं 24 के तैयारियो सहित एनएमएएमएस परीक्षा की तैयारियो की जानकारी ली तथा निर्देश दिये तैयारियो को समय सीमा के किया जाना सुनिश्चित करे साथ ही जिलें में शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न हो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी अपने स्तर से लगातार कार्यवाही करे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से संबंधित सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात उपस्थित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि लंबित शिकायतो का निराकरण संतुष्टि पूवर्क किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि जिले में संचालित प्राईवेट विद्यालयो का भी समय समय पर निरीक्षण करे। एवं विद्यालयो में शासन की गाईड लाईन का कड़ाई से पालन कराये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भी शिक्षा विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डी.पीसी आर.एल पाण्डेय, पीएन सिंह, सहायक यंत्री विनोद शाह सहित बी.ओ, एपीसी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button