बलियरी विस्फोट दुर्घटना जैसी घटना की दूबारा पूनरावितृ न हो औद्योगिक कंम्पनिया सुरंक्षा व्यवस्था का करे उचित इंतजाम-राम लल्लू बैस
सिंगरौली -बलियारी विस्फोट दुर्घटना 5 जुलाई 2009 को घटित हुई थी उक्त हादसे में 22 श्रमिक शहीद हो गये थे। गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी जिला प्रशासन निर्देशानुसार अम्बेडकर चौक पर निर्मित श्रमिक स्मारक स्थल पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, श्रम विभाग के प्रभारी अधिकारी राहुल प्रधान सहित बलियरी में स्थित औद्योगिक कम्पनियो के प्रतिनिधियो द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प् अर्पित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनधियो को संबोधित करते हुये विधायक बैस ने कहा कि बलियारी विस्फोट दुर्घटना 5 जुलाई 2009 को घटित हुई थी। उसमे हमारे 22 श्रमिक भाई शहीद हो गये थे। जिले के लिए यह दिवस बहुत ही दुखत दिवस था। यह घटना जब याद आती है बहुत ही दुख होता है। उन्होने कहा कि जिले में कई औद्योगिक कंम्पनिया कार्यरत है बलियारी जैसे दुर्घटना फिर से न हो इसके लिए औद्योगिक कंम्पनियो निर्धारित मानको के अनुरूप उचित व्यवस्था करे। वही नगर निगम अध्यक्ष के द्वारा शहीदो को श्रद्धांजली अर्पित करते हुये कहा कि शहर के समीप ही एनटीपीसी का ऐसेडैस बना है वही शासन पावर का भी ऐसेडैस बना हुआ है इनकी भी संबंधित कम्पनी समय समय पर जॉच कराये ताकि कोई अप्रिय दुर्घटना घटित न होने पाये। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदो के आत्म शातिं हेतु ईश्वर से कामना की गई। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, पूर्व पार्षद हीरालाल सोनी, उपयंत्री पी.के सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी सहित श्रमिक गण, आम जन उपस्थित रहे।