देश भर के साहित्यकारों का जमावड़ा सीधी में सोमालोब का छठवाँ बघेली महाकुंभ 9 जुलाई को
सीधी स्थानीय रोली मेमोरियल हाल सीधी में, 9 जुलाई 2023 को ठीक दो बजे से सोंधी माटी लोनी बघेली साहित्यिक मंच सीधी के तत्वावधान में, सोमालोब का छठवाँ साहित्यकार समागम होने जा रहा है। इस महाकुंभ में देश भर के नामी- गिरामी कवि, लेखक, समालोचक, साहित्यकार भाग लेने जा रहे हैं।बता दें कि सोमालोब साहित्यिक मंच एक विशुद्ध बघेली का ऐसा संस्थान है जो विगत 2017 से आंचलिक भाषा -साहित्य के उन्नयन हेतु साधनारत है। बघेली के इस समारोह की अध्यक्षता डा. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष हिन्दी एवं कुलानुशासक विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन करेंगे। अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय रीवा के विद्वान कुलपति प्रो. राजकुमार जी आचार्य, इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. चन्द्रिका प्रसाद मिश्र, अध्यक्ष सोमालोब साहित्यिक मंच प्रान्तीय इकाई महाराष्ट्र और डा अलिन दुबे नीति शोध, ए.पी.एस.यू. रीवा मंचासीन होंगे। डा. लहरी सिंह बीज बक्तव्य देंगे तथा वतौर सोमालोब प्रतिनिधि डा श्रीनिवास शुक्ल सरस संस्थापक अध्यक्ष सोमालोब मंचस्थ रहेंगे। इस अवसर पर सभी अतिथियों,साहित्यकारों, सोमालोब के प्रेरक मनीषियों, पटल परिचालकों तथा द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि रामकृष्ण सहस्त्र बुद्धे नागपुर, अध्यक्ष प्रोफेसर प्रणय साहित्यकार मूर्तिकार चित्रकूट, प्रमुख वक्ता प्रोफेसर रामलला शर्मा प्राचार्य कुशमी, विशिष्ट अतिथि सी.एल. मिश्र साहिल छग व डा. सूर्यनारायण गौतम वेदाचार्य एकलव्य विश्व विद्यालय दमोह सहित सैंकड़ों रचनाकारों को बैग, डायरी, स्मृति चिन्ह, शाल आदि से सम्मानित करनें की योजना है। पहला सत्र दो बजे से चार बजे तक चलेगा जिसमें पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह, और बक्तव्य होंगे। दूसरा सत्र साढे चार से आठ बजे तक चलेगा। इसमें कवियों का काव्य- पाठ, सोमालोब विमर्श और अतिथियों के उद्वोधन होंगे। अधिकाधिक संख्या में पहुँच करके समारोह को सफल बनाने की अपील संस्थापक अध्यक्ष डा. श्रीनिवास शुक्ल सरस व सोमालोब परिबार के साहित्यकारों द्वारा की गई है। आपको बता दें कि सोमालोब बघेली का एक ऐसा राष्ट्रीय साहित्यिक मंच है जिसके गतिविधि की चर्चा राष्ट्र स्तर पर है। यह सोमालोब समारोह 2017 से लेकर तक अनवरत चल रहा है। यहा यह बताना उचित होगा कि इस साहित्यिक मंच से रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिंगरौली आदि जिले के सुधी साहित्यकार सम्बद्ध होकर बघेली लिपि में लेखन-पाठन बाचन और लाइव प्रसारण करते हैं।
इतना ही नही बघेली को देश में प्रतिष्ठित करने के लिए सोमालोब साहित्यिक मंच की प्रान्तीय इकाई राजस्थान, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, छ.ग., दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि का गठन दो वर्ष पहले हो चुका है। इसी प्रकार सोमालोब की दैनिक गतिविधियाँ जिनके योगदान से परिचालित हैं ,उन रचनाकारों जैसे सुधाकांत मिश्र बेलाला चाकघाट रीवा,भास्कर मिश्र भारत रामपुर नैकिन, टी.के. सिंह परिहार बाॅसी सतना, कुंजल साकेत कुंज सीधी, राजेश कुमार कुशवाहा देवसर, डा प्रदीप कुमार दुबे वैढन सिंगरौली को सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया जावेगा। सोमालोब साहित्यिक मंच के उन्नयन के लिए जिन मनीषियों की भूमिका महनीय है, उन्हे भी अलंकृत करने की व्यबस्था है।इस भाति 9 जुलाई 2023 को सीधी को साहित्यिक सौगात मिलेगा।