निर्माणाधीन सिवरेज लाईन मोहल्ले वासियों के लिए बना गले का फांस
सिंगरौली – वार्ड क्र.41 गनियारी के तालाब कॉलोनी में निर्माणाधीन सिवरेज लाईन के चलते तकरीबन एक महीने से रहवासी त्रस्त हैं। यह सिवरेज लाईन रहवासियों के लिए गले का फांस बना हुआ है। बारिश में कॉलोनी में आना-जाना बमुश्किल से हो रहा है।
गौरतलब हो कि नगर निगम क्षेत्र में दूसरी बार सिवरेज का कार्य कराया जा रहा है। किन्तु आरोप है कि संविदाकार की लापरवाही से कई कॉलोनियों में आधा-अधूरा कार्य छोड़कर खोज खबर नहीं लिया जा रहा है। वार्ड क्र.41 गनियारी के तालाब कॉलोनी का यही हाल है। यहां के रहवासियों ने बताया कि करीब एक महीने पूर्व सिवरेज लाईन के ठेकेदार ने गड्ढा खोदा था तब से यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
जिसके चलते कॉलोनी में बारिश के दिनों में आना-जाना मुश्किल हो रहा है। किसी-किसी दिन आवागमन बाधित हो जा रहा है। आलम यह है कि बारिश के दिन पैदल चलना भी मुश्किल है। स्कूली बच्चे कीचड़ से लथपथ होकर आते-जाते हैं। यहां तक की कॉलोनी के स्कूली बच्चे फिसलकर गिर भी पड़े हैं। शिकायत करने के बावजूद ननि अमला ध्यान नहीं दे रहा है। यहां के रहवासियों ने मेयर, अध्यक्ष एवं आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माणाधीन सिवरेज लाईन को चुस्त कराये जाने के लिए मांग किया है।