मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच 2ः जिले से 75 युवाओं का किया जाएगा चयन
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई
सीधी-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना ‘‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र)” के बैच 2 के आवदेन शुरू हो गये हैं। यह योजना मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695 युवाओं का चयन किया जायेगा। जिसमें से 75 इंटर्न (सीएम जनसेवा मित्र) का चयन सीधी जिले के लिए किया जाएगा इस योजना के तहत प्रदेश की विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 02 जुलाई से 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services-mp-gov-in/main/citizen/services/ui#intr/apply के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रति माह 8 हजार रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी।