Uncategorized

अवैध रूप से खनिज रेत की चोरी में लिप्त 03 हाइवा ट्रको पर की गई कार्यवाही

सिंगरौली। एनसीएल की रेत प्लांट से रेत चोरी कर उप्र की ओर जाने की फिराक में लगे तीन हाईवा ट्रकों को नवानगर पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.07.2023 को 08:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एनसीएल परियोजना अमलोरी के बालू प्लाण्ट से तीन हाइबा ट्रक अवैध रूप से खनिज बालू चोरी करके उत्तर प्रदेश ले जाने के फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित किया जाकर सूचना की तस्दीक करने हेतु टीम रवाना किया गया। विवेकनगर गेट के पास तीन हाइबा मिले जिनका नम्बर कमश: हाइबा ट्रक कमांक बी0आर0 03 जेबी 4566, हाइबा ट्रक क्रमांक जे0एच0, सीएस0 722303. हाइबा ट्रक कमांक जे0एच0 01 सी0डब्ल्यू 6671 तीनों में लोड है खनिज रेत के संबंध में वैध कागजात मांगा गया जो तीनों चालको के द्वारा कोई वैध कागजात पेश नही किया गया। अवैध रूप से खनिज रेत परिवहन करते पाये जाने पर धारा 379,414 भा0द0वि0 4 / 21 खान खनि अधिनियम में मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर थाना लाया गया। जो थाना नवानगर के अप0 क्र. 322 / 2023 धारा 379,414 भा0द0वि0 4/21 खान खनि अधिनियम प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामले में तीन आरोपियों सरोज पासवान पिता भगवान पासवान उम्र 32 वर्ष सा. पुरहरा थाना चौरी जिला भोजपुर (बिहार), धीरेन्द्र कुमार पिता राजदेव यादव उम्र 22 वर्ष सा. सिमरा थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद (बिहार), शिवकुमार पिता रामकृपाल बैसवार सा. चरगोड़ा थाना वैढ़न सभी का हाल पता रामकृपाल का कैम्प दुद्धीचुआं थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म0प्र0) को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, उप निरी. राममिलन तिवारी, सउनि अरविन्द चतुर्वेदी, पिन्टू राय, अवधलाल सोनी, रामसुख यादव, राजा ठाकुर, आर. इसलाम अंसारी का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button