मिनी स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का खेल: अमित द्विवेदी
सिंगरौली। सिंगरौली के विकास कार्यों को लेकर करोड़ों रुपए मिनी स्मार्ट सिटी के नाम पर दिया गया लेकिन अधिकांश कार्य कागजों में दफन हो गए और कार्य जमीनी स्तर पर कोरम पूर्ति बनकर रह गए है उतारो मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लगाया है। श्री द्विवेदी ने आरोप पत्र में कहा है कि 4 दिसंबर 2022 को नगर निगम सिंगरौली की मिनी स्मार्ट सिटी के हुए विकास कार्यों के संबंध में कलेक्टर सिंगरौली की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
मिनी स्मार्ट सिटी के संबंध में यह बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में थाना रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 59 लाख 97 हजार के कार्य प्रस्तावित किए गए थे वही सनशाइन स्कूल से विश्रामगृह तक की स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य 39 लाख 82 हजार रुपए का मिला था साथ ही दो पार्क के प्रस्ताव भी पारित की किए गए थे बताया जाता है कि धोती तालाब और जयंत तालाब का विकास,स्टोन पीचिंग, टो वाल, प्रकाश व्यवस्था, लैंड स्केपिंग, ग्रीन एरिया का विकास लागत लगभग 48 लाख लागत से निर्माण कार्य होना था आरोप में श्री द्विवेदी ने यह भी कहा है कि सिंगरौली बस स्टैंड का विकास एवं सौंदर्यीकरण, हाई मास्ट पोल फ्लूट लाइट, मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल एस्सेरिज के साथ एलइडी स्मार्ट स्क्रीन सिंगरौली के विभिन्न स्थानों पर लगाई जाने साथ ही धार्मिक मंदिरों का विकास सेमरा बाबा हनुमान मंदिर शिव मंदिर बूढ़ी माई मंदिर सहित नवीन हनुमान मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का अनुमोदन भी प्रस्तावित था इसके अलावा कलेक्ट्रेट के समीप 2 नग पार्क निर्माण में श्रृंगी ऋषि की मूर्ति की स्थापना एवं सिंचाई हेतु ट्यूबवेल पंप हाउस एवं गार्डन लाइट प्रस्तावित किया गया था। वही वार्ड 45 के पार्षद रामगोपाल पाल ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य प्रस्तावित है लेकिन अधिकांश निर्माण कार्य कोरम पूर्ति किए गए हैं जो जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है ऐसे में स्थानीय प्रशासन इन निर्माण कार्यों पर नत्थू जांच कर रहा है और ना ही निरीक्षण कर रहा है यही वजह है कि सिंगरौली के विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का प्रयास हो रहा है जनता को मिनी स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ धोखा मिल रहा है। विकास कार्यों में हुई गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरानपार्षद राम गोपाल पाल, पार्षद रविन्द्र पटेल,सूर्या कुमार द्विवेदी अध्यक्ष युवा कांग्रेस,प्रवीण सिंह चौहान (प्रबक्ता) जिला कांग्रेस कमेटी, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव, अध्यक्ष अल्पसंखयक मकसूद रजा, प्रदेश कोऑर्डिनेटर लखनलाल साह, प्रदेश कोऑर्डिनेटर मनोज साह, रामब्रिज कुशवाहा,गौरव चौरसिया, प्रदेश संगठन प्रभारी (महिला) सुषमा वर्मा, प्रभांसु दुबे,ब्रजेन्द्र शर्मा, विद्यापति शाह, उग्रसेन शर्मा,नित्यानंद वैश्य, संजय सोनी, सुनील यादव,शशि भूषण ,अंशुल श्रीवास्तव, अभिषेक दुबे ,आशीष शर्मा, राहुल पांडे सहित कई अन्य मौजूद रहे।