Uncategorized

स्थानीय अधिकारी के शाह पर सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि में लगे करोड़ों के अच्छे-खासे वृक्ष धरासाई

सिंगरौली- बिगड़ते पर्यावरण के असंतुलन को देखते हुए जहां सरकार विभाग के जरिए वृक्षों का रोपण सिंचाई सुरक्षा के लिए अरबों रुपए खर्च कर रही है वही वन भूमि में लगे पुराने लाखों-करोड़ों वृक्षों का अधाधुंध अवैध कटाई जारी है हम बात कर रहे हैं जिले के चितरंगी रेंज क्षेत्र का जहां सैकड़ों हेक्टेयर से ज्यादा वनभूमि में लगे अच्छे-खासे घनघोर पुराना वृक्षों की गर्मी में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कटाई करा दी गई और कटे हुए मोटे वृक्षों के स्थान निसान-जड़ में वृक्षों की टहनियों को रख आग लगबा दी गई और मिटा दिया गया सैकड़ों सेक्टर वन-भूमि में लगे करोड़ों के मोटे वृक्षों का नामोनिशान नहीं इमारती लकड़ियों को गायब करा कुछ आवश्यकता वाली लकड़ियों का कई जगह कई चट्ठा लगा वीडियो में देखा जा सकता है बताया जा रहा हैं वन विभाग द्वारा वन भूमि का पट्टा दिलाने की कार्यवाही को देखते हुए भारी संख्या में आदिवासी जंगल में पड़ाव डाल जंगल के वृक्षों की कटाई सहित भूमि की जोताई प्रारंभ हो गया है।

मामला चितरंगी रेंजक्षेत्र सहित बगदारा बीट का का है जहां सैकड़ों हेक्टर से ज्यादा वन भूमि में लगे अच्छे-खासे जंगल के मोटे वृक्षों की आदिवासियों द्वारा अवैध कटाई कर वन भूमि को जोतने के साथ फसल बोने लायक बना दी गई है वही कवरेज दौरान नाम ना लिखे जाने शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा साहब इस घनघोर जंगल की कटाई मे स्थानीय वन अधिकारियों की भूमिका है जो जातिवाद करते हुए सुविधा शुल्क और दारू-मुर्गा के एवज में अच्छे खासे जंगल में लगे मोटे वृक्षों को धराशाई करा इमारती लकड़ियों का तस्करी करा दिया गया अब देखिएगा इस अच्छे खासे जंगल में लहलहागी यहां खेती। इतना ही नहीं व्यक्ति ने अपना नाम ना लिखे जाने शर्त पर बताया सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी का अतिक्रमण कारी शिवबहादुर सिंह, बाबूलाल सिंह, को कई वर्षों से संरक्षण प्राप्त है जिस कारण दर्जनों से भी ज्यादा एक्टर वन भूमि में लगे अच्छे-खासे वृक्षों को धराशाई कर इमारती लकड़ियों की तस्करी करा दिया गया अतिक्रमण कारियों को जंगल में हुए अतिक्रमण भूमि को हमेशा के लिए मुहैया कराने में अधिकारियों द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी गई उन्हें पट्टा दिलाने की कार्यवाही प्रकरण दर्ज कर चालान किया जा चुका है, जिस संबंध में सरला सिंह वन परीक्षेत्र अधिकारी चितरंगी के मोबाइल नंबर 8269 64 2331 मे फोन कर जानकारी चाही गई तो सिंह ने सरकारी बयान देते हुए कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है जांच करा कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button