सावन मास में लगी बारिश की झड़ी,तर-बतर हुआ ऊर्जाधानी
सिंगरौली । कल शुक्रवार से ही ऊर्जाधानी में बारिश की रिमझिम झड़ी से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक उठी है। हालांकि अभी तक जिले में अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष बारिश कम हुई है। गौरतलब हो कि जिले में करीब एक सप्ताह से इन्द्र देवता मेहरबान हैं। ऊर्जाधानी के कुछ अंचलों में किसी न किसी दिन बारिश हो रही थी कि शुक्रवार से ही यह बारिश जोर पकड़ लिया है।
आलम यह है कि शुक्रवार को बैढऩ इलाके के साथ-साथ देवसर, चितरंगी, माड़ा, सरई क्षेत्र में सावन मास में बारिश की झड़ी लग गयी। वहीं क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात भर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। वहीं शनिवार की सुबह भी समूचे ऊर्जाधानी में रूक-रूककर सावन की झड़ी की तरह बारिश लगी रही।
जिले में बारिश शुरू होने पर अब किसानों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी है। इधर बारिश ने नगरीय क्षेत्र की व्यवस्थाओं को भी पोल खोल दिया है। वार्ड क्र.31, 40,41 की कई सड़कें भी जलमग्र हो गयीं।
नालियों के जाम होने से बारिश का पानी ओव्हर होने पर सड़क पर लबालब भर गया। जहां आवागमन में भी दिक्कतें आ रही हैं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि बारिश से निपटने के लिए नगर निगम के द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि मेयर प्रदेश के दौरे में आप का कुनबा बढ़ाने में लगी हुई हैं।