शिकायत से आग बबूला हैं उप संचालक सामाजिक न्याय शिकायतकर्ताओं से हैं नाराज
सिंगरौली । डगा बरगवां में श्रवण व दृष्टि बाधित विशेष आवासीय विद्यालय में एनजीओ के चयन को लेकर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अपनी क्रियाकलापों से घिरते जा रहे हैं। आयुक्त नि:शक्तजन के यहां शिकायत करने से उप संचालक सामाजिक न्याय इन दिनों शिकायतकर्ताओं पर आग बबूला हैं। गौरतलब हो कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सिंगरौली के तहत मूक बधिर एवं दृष्टि बाधित बच्चों के लिए विशेष आवासीय विद्यालय ग्राम बरगवां में सर्व सुविधायुक्त के साथ संचालित किया जाना है। जहां 100 विद्यार्थियों के लिए पढऩे एवं 60 विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसका देख-रेख स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जाना है। आरोप है कि एनजीओ के चयन में चल रही कार्रवाई में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की बू आ रही है। इसकी शिकायत दिव्यांगजनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने आयुक्त नि: शक्तजन भोपाल के यहां की गयी है। इस शिकायत को न्यायालय आयुक्त नि:शक्तजन ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से अविलंब प्रतिवेदन मांगा है। सूत्र बता रहे हैं कि इस शिकायत से उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सिंगरौली का पारा चढ़ा हुआ है और वे शिकायतकर्ताओं से आग बबूला हैं। चर्चा है कि यदि साहब लोगों के काले कारनामों का पर्दाफास कर दें तो गुनाह है। वे भ्रष्ट्राचार करते रहें और उनके सुर में सुर मिलाते रहें तो वह व्यक्ति सबसे प्रिय एवं दुलारा है। शायद यह शिकायत उक्त साहब लोगों को हजम नहीं हो रहा है।